उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- (रेलवे अतिक्रमण) बनभूलपुरा संघर्ष समिति ने सीएम धामी से की मुलाकात, सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करने की अपील…
नैनीताल हाईकोर्ट ने बनभूलपुरा क्षेत्र से रेलवे की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के आदेश दिए हैं जिसके बाद से रेलवे , पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी इन दिनों अतिक्रमण तोड़ने से पहले की कार्रवाई में जुटे हुए हैं ऐसे में क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि अपने अपने तरीके से सुप्रीम कोर्ट से लेकर राज्य सरकार तक गुहार लगा रहे हैं ताकि किसी भी तरह से रेलवे की कार्रवाई को रोका जा ऐसे में बनभूलपुरा संघर्ष समिति से जुड़े नेता उवेश राजा ने आज देहरादून में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रेलवे अतिक्रमण के संबंध में मुलाकात करते हुए यह निवेदन किया कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे मामले की पैरवी करें उवेश राजा ने बताया रेलवे की इस कार्रवाई से हजारों की संख्या में लोग बेघर हो जाएंगे जिनके पास छत नहीं रहेगी ऐसे में राज्य सरकार को मानवीय पहलू को समझकर बनभूलपुरा के लोगों का सहारा बनना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण के मामले में पैरवी करनी चाहिए।