उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- (रेलवे अतिक्रमण) शाहीनबाग से चर्चा में आई उजमा परवीन ने महिलाओं के साथ पड़ी नमाज़… देखिए क्या बोली…
Haldwani news दिल्ली के शाहीन बाग में एनआरसी और सीएए के प्रोटेस्ट के दौरान झांसी की रानी के नाम से मशहूर हुई उजमा परवीन आज हल्द्वानी के बनभूलपुरा पहुंची, जहां वह हजारों की संख्या में सड़कों पर रेलवे अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए मांगी जा रही दुआ कर रही महिलाओं के बीच पहुंची और रेलवे के अतिक्रमण की कार्रवाई को गलत ठहराया।
साथ ही उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से यह मांग की कि सरकार इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करें और यहां के लोगों को राहत दे, उन्होंने कहा कि राज्य और भारत सरकार उनकी अपनी सरकार है, ऐसे में बिना किसी भेदभाव के सरकार को रेलवे अतिक्रमण के मामले में खुद हस्तक्षेप करना चाहिए, क्योंकि यहां पर हजारों की संख्या में परिवार है और अगर उनके ऊपर से आशियाना छीन लिया तो कहां जाएंगे।
मानवता के नाते भी सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अभी और लोगों की तरह भारत देश के नागरिक है और इनके भी कुछ अधिकार है। ऐसे में उनके साथ सही तरीके से बर्ताव होना चाहिए, इस पूरे मामले में सरकार हस्तक्षेप करें, फिलहाल उनको सुप्रीम कोर्ट से भी उम्मीद है, सुप्रीम कोर्ट से उन्हे राहत मिलेगी।