उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- (रेलवे अतिक्रमण) सड़क पर उतरी हजारों महिलाएं, शांति पूर्वक किया विरोध…
Haldwani news हल्द्वानी में रेलवे द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे द्वारा 78 एकड़ जमीन पर हटाए जाने वाले अतिक्रमण के विरोध में अब क्षेत्र की महिलाएं भी पूरी तरह से सामने आ गई है, बनभूलपुरा क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने आज लाईन नम्बर 17 की सड़क पर बैठ गई और शांति पूर्वक रेलवे की इस कार्रवाई का विरोध करने लगी,
महिलाओं का कहना है कि यह जमीन और यह मकान उनके हैं, यहां पर वह अपने पूर्वजों के समय से रह रहे हैं। यहां पर बुजुर्ग बच्चे भी हैं, ऐसे में वह अपने मकान को छोड़कर कहां जाएंगे। उन्होंने राज्य सरकार से अपने पुनर्वास की भी बात कही है, शांति पूर्वक इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में महिलाएं बैठी हुई थी। वही विधायक सुमित हृदयेश समेत तमाम जनप्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए 5 जनवरी को मामले की सुनवाई करने की बात कही है।