उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर बोले विधायक सुमित हृदयेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, मोदी सरनेम वाले मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है और उनकी संसद की सदस्यता एक बार फिर से बहाल हो गई है, जिसके बाद से पूरे देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उत्तराखंड में भी कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली और उनकी सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे पर कहा यह लोकतंत्र की जीत है, उन्होंने केंद्र की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी संसद के अंदर गरीबों युवाओं के मुद्दों को उठा रहे थे, लेकिन केंद्र की सरकार ने उनके खिलाफ साजिश रचते हुए उनकी संसद के सदस्यों को समाप्त करने का कार्य किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी है, पर वह एक बार फिर से संसद के अंदर अडानी का मुद्दा हो या मणिपुर हिंसा जैसे अहम विषयों पर केंद्र की सरकार को घेरने का काम करेंगे।