उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस पर बौद्धिक विकास के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन
हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 द्वारा काठगोदाम स्थित नगर निगम कन्या इंटर कॉलेज में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना और उन्हें सामयिक ज्ञान संबंधित जानकारी, उसके जीवन में लाभ इत्यादि प्रदान करना था।
कार्यक्रम की विशेषताएं
- 20 प्रश्नों का प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. हर सही जवाब का एक इनाम दिया गया ।
- कार्यक्रम से पहले उपस्थित छात्राओं को सामयिक ज्ञान और सामयिक विषय की जीवन में महत्ता की जानकारी दी गई और इसके अनुसरण हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
- बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण किया और अपनी साथ ही बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में #मुख्यअतिथि के रूप में के रूप में पूर्व मेयर जोगिंदर रौतेला व विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय पाल, मुख्य कार्यकारी JJN न्यूज़ भी उपस्थित रहे । इसके अलावा, हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्ष शशि सिंह और हेल्पिंग हैंड्स की मुख्य संयोजक दीप्ति चुफाल, टीम हेल्पिंग हैंड्स से सुश्री इशू श्रोत्रिय, सुश्री पूनम, एडवोकेट ललित जोशी , ज्योति पांडे, नगर निगम पार्षद, वार्ड 34 को #विशेषआमंत्रित कैटेगरी में अपनी गरमाई मौजूदगी दर्ज कराई ।
सामयिक ज्ञान हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है। इसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित हैं:
- सामयिक ज्ञान हमें वर्तमान घटनाओं और मुद्दों से अवगत कराता है।
- यह हमें निर्णय लेने और समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है।
- सामयिक ज्ञान हमें समाज और देश के विकास में योगदान करने में सक्षम बनाता है।
- यह हमारी बौद्धिक क्षमता और विश्लेषणात्मक कौशल को बढ़ावा देता है।
हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 द्वारा आयोजित इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम ने छात्राओं के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उम्मीद है कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे और छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।





