उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो डालना तारिक को पड़ा भारी,पुलिस ने की कार्रवाई(वीडियो)
सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो डालना पड़ा महंगा—नाले में नहाने के लिए उकसाने वाले युवक पर सख्त कार्रवाई स्थान: जनपद नैनीताल, कालाढूंगी क्षेत्र
प्रकरण: सोशल मीडिया पर असुरक्षित स्थानों में नहाने के लिए उकसाने की कोशिश
इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा खुले नाले में नहाते हुए वीडियो पोस्ट कर अन्य युवाओं को भी ऐसा करने के लिए उकसाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की निगरानी में सामने आया। वीडियो से युवाओं को गलत प्रेरणा मिलने और जनसुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की संभावना थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद मीणा ने तत्काल थाना बनभूलपुरा प्रभारी श्री सुशील जोशी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
आरोपी की पहचान व कार्रवाई:
- नाम: तारिक पुत्र मोहम्मद ताहिर
- निवासी: इंद्रा नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
- युवक को हिरासत में लिया गया
- वीडियो को तत्काल इंस्टाग्राम से डिलीट करवाया गया
- उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत ₹5000 का जुर्माना लगाया गया
- युवक से भविष्य में ऐसा कृत्य न दोहराने का लिखित माफीनामा लिया गया





