उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: प्रो. डॉ. पंकज सिंह बने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य
हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य पद से डॉ. अरुण जोशी के सेवानिवृत्त होने के बाद अस्थिरोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पंकज सिंह ने प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार संभाल लिया है।सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने औपचारिक रूप से डॉ. पंकज सिंह को कार्यभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मरीजों को बेहतर एवं विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना होगी। उन्होंने आपातकालीन विभाग को और अधिक सुदृढ़ बनाने, तथा वहां आने वाले मरीजों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने पर जोर दिया।डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि नेफ्रोलॉजिस्ट, न्यूरो फिजिशियन और प्लास्टिक सर्जन जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के प्रयास किए जाएंगे, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा। साथ ही, एमबीबीएस एवं एमडी के छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराना और दूरदराज़ के पर्वतीय व निर्धन मरीजों को महानगरों की दौड़ से राहत दिलाना उनका लक्ष्य रहेगा।




