उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का अहम कदम : भुवन भट्ट
पूरे देश भर में आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी विभिन्न सामाजिक संस्था नशा निषेध दिवस मना रही है। उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा नैनीताल के जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट ने नशा निषेध दिवस के मौके पर बयान जारी करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज की सबसे भयानक बुराइयों में से एक है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए हम सब को एकजुट होने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक पूरे राज्य को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है, जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है और लोगों में नशे के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है, स्कूली बच्चें हो या कॉलेज के बच्चें हो इन सभी जगहों पर नशे के प्रति जागरूकता अभियान करने की जरूरत है।
ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रह सके, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन होना भी बहुत जरूरी है, ताकि वह शारारिक रूप से स्वस्थ हो और नशे से दूर रह सके, इससे पहले भी बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए दूध बांटने समेत कई कार्यक्रम किए जा चुके है और वह दोबारा से लगातार नशे से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और युवाओं को खेल के प्रति आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।