Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पुलिसकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप, एसएसपी ने किया निलंबित…

Haldwani news समाज की रक्षक कहे जाने पुलिस पर अगर छेड़छाड़ का आरोप लगे तो कुछ अजीब सा जरूर लगेगा। महिलाओं पर अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें रक्षक कहे जाने वाली मित्र पुलिस भी शामिल है। इससे पहले भी पुलिसकर्मियों द्वारा दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं देखने को मिली है। अब आज हल्द्वानी में एक और घटना देखने को मिली। जहां बीएससी की एक छा़त्रा को पुलिसकर्मी ने छेड़ दिया। जिसके बाद छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो मामला एसएसपी तक पहुंचा।

एसएसपी ने तुंरत एक्शन लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया।जानकारी के अनुसार कालाढूंगी निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह बीएससी की छात्रा है। सुबह घर से बस में सवार हुई। तो उसके बगल में एक पुलिस की वर्दी में युवक आकर बैठ गया और जबरदस्ती बातें करने लगा। जैसे ही लामाचौड़ बस पहुंची तो वर्दीधारी ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। ऐसे में घबराई छात्रा ने अपने दोस्त को काॅल किया। इसके बाद युवक को पूछताछ के लिए रोका तो वह भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात है। मुखानी पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने तुंरत सिपाही को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही 15 दिन पहले चमोली से प्रशासनिक स्वीकृति पर नैनीताल जिले में पहुंचा है। वह पुलिस लाइन में तैनात है। सिपाही का विवादों से पुराना नाता रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले पुलिस लाइन के आरआइ से अभद्रता पर उसका पिथौरागढ़ ट्रांसफर हुआ था। वहीं वर्ष 2017-18 में उसने हवालात के मुंशी से बदसलूकी की। अब हल्द्वानी में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]