Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पुलिस ने बरामद किए 266 मोबाइल, SSP प्रहलाद मीणा ने लौटाई मुस्कान

हल्द्वानी में प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा आम जनता के खोये हुये मोबाइल फोन को रिकवर करने हेतु एवं त्वरित कार्यवाही करने जनपद स्तर पर गठित मोबाइल एप्प सेल को मोबाईल फोनों को रिकवर करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रभारी, हेमचन्द्र पन्त मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी 53 किशन सिंह कुंवर, कानि० 416 दिनेश नगरकोटी म०कानि 824 पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2023 से दिनांक 5.1.24 तक की आई०एम०ई०आई० नम्बरों को प्रभारी एस०ओ०जी० अनीस अहमद के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आई०एम०ई०आई० का प्रचलन में होना पाया गया, उक्त मोबाइलों को आई०एम०ई०आई० के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। विभिन्न कम्पनियों 266 / के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 44,91,500/- है। साथ ही इस वर्ष 2023 में मोबाईल एप्प हल्द्वानी द्वारा 896 फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 1,58,64500/- है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]