उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के इन 6 सौदागरों को किया गिरफ्तार…
युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु नैनीताल पुलिस का लगातार कड़ा प्रहार**रोडवेज की बस से नशीले इन्जेक्शनों, एवं स्कूटी से चरस की कर रहे थे तस्करी एसओजी, लालकुआ पुलिस ने की 06 नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार**एसएसपी ने पुलिस टीम को किया पुरूस्कृत* *कालाढूंगी पुलिस ने भी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार* *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अन्तर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य* से जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत तथा *होली पर्व के दृष्टिगत नशे के विरूद्व* प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कडे़ निर्देश दिये गये हैं। *निर्देश के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल व श्रीमती दीप शिखा अग्रवाल* क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री दिनेश सिंह फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड ़के नेतृत्व* में गठित पुलिस टीम दौराने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के सुभाष नगर बैरियर पर *रोडवेज बस न0 यूके-06पीए-1371 से 05 तस्करों से अलग-अलग 170 नशीले अवैध इंजेक्शन* Buprenorphin तथा *170 नशीले इंजेक्शन Avil कुल- 340 नशीले अवैध इंजेक्शन* के साथ रिच्छा जनपद बहेड़ी उत्तर प्रदेश से रिहान नामक व्यक्ति से खरीद कर *तस्करी कर लाते हुए गिरफ्तार* किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर धारा- 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *गिरफ्तारी-*1-मोहम्मद शाहबाज पुत्र इंतजार हुसैन निवासी लाइन नंबर 14 कस्बान मस्जिद के पीछे वनभूलपुरा, *02 अभियोग एनडीपीएस*2-रिजवान अंसारी पुत्र साहिबे आलम निवासी लाइन नंबर 17 गफूर हलवाई के पास बनभूलपुरा, *02 अभियोग एनडीपीएस*3-मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद निवासी रईस गद्दार निवासी नई गोपाल मंदिर बनभूलपुरा नैनीताल, *02 अभियोग चोरी*4-फैजान मलिक पुत्र अब्दुल फहीम निवासी लाइन नंबर 17 लाल स्कूल के पास बनभूलपुरा, 5-मोहम्मद शमी पुत्र मोहम्मद शफी निवासी इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद के सामने बनभूलपुरा *03 अभियोग एनडीपीएस**बरामदगी माल-*340 नशीले अवैध इंजेक्शन*एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500/रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।**पुलिस टीम-*1- उ0नि0 शंकर नयाल2- उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी3-हेड का0 त्रिलोक सिंह4-हेड का0ललित कुमार एसओजी5- का0 चंद्रशेखर6- का0 अनिल शर्मा7- का0 चंदन नेगी एसओजी8-का0 संतोष बिष्ट एसओजी9- का0 राजेश बिष्ट एसओजी10- का0 अरविन्द बिष्ट एसओजी👉 *लालकुऑ पुलिस ने स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार,**जमानत पर आया था बाहर पुलिस ने फिर भेजा जेल* नशे के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग के दौरान शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता स्थित कार्की फास्ट फूड के पास से दिनांक 09.03.2025 को *अभियुक्त राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा* द्वारा अपनी *होंडा एक्टिवा स्कूटी में कुल 257 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार* कर उक्त के विरूद्व एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त *राजेन्द्र बोरा उर्फ राजू पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी में जेल* जा चुका है तथा चार माह पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ था। पूछताछ में बताया कि चरस बागेश्वर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता है जिसके विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। *गिरफ्तारी-*राजेंद्र सिंह बोरा और राजू बोरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 42 वर्ष *अपराधी के इतिहास अभियुक्त*1- मु0अ0सं0 71/11 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम2- मु0अ0सं014/18 धारा- 20 एनडीपीएस 3- मु0अ0सं0-48/23 धारा- 8/20 एनडीपीएस*पुलिस टीम-*1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता2- कांस्टेबल दिलीप कुमार3- कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला4- कांस्टेबल अशोक कंबोज5- कांस्टेबल दयाल नाथ👉 *एक शराब तस्कर को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार* पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग हनुमान मन्दिर कालाढूंगी से *अभियुक्त रघुनाथ पुत्र दुर्गाराम* निवासी ग्राम विदरामपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को *78 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।*गिरफ्तारी टीम-*कानि0 प्रीतम सिंहकानि0 मनोज द्विवेदीकानि0 मिथुन कुमार ।


