उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : पीएम नरेंद्र मोदी के किसानों की समृद्धि, विकास की योजना के सम्बोधन कार्यक्रम मंडी में किया गया सजीव प्रसारण…
आज दिनांक 11.10.2025 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की समृद्धि, विकास हेतु प्रदान की जाने वाली योजनाओं को प्रदान किये जाने विषयक सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया। सजीव प्रसारण को कृषि उत्पादन मण्डी समिति हल्द्वानी के परिसर में मण्डी क्षेत्र के लगभग 220 किसानों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों आदि के द्वारा देखा गया। मा० प्रधानमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि देश के किसानों की तरक्की और खुशहाली के लिए रू० 42 हजार करोड़ से अधिक की एतिहासिक योजनाओं की सौगात स्वीकृत की जा रही है। योजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को भी किसानों, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य उपस्थित जनसमूह के द्वारा देखा गया। सजीव प्रसारण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के मा० अध्यक्ष श्री अनिल कपूर डब्बू, कृषि क्षेत्र के प्रयोगधर्मी प्रगतिशील राष्ट्रीय पुरुष्कार विजेता किसान श्री नरेन्द्र सिंह मेहरा, श्री. वन्दन सिंह लटवाल, मण्डी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री पचिन्द्र सिंह रेकुनी, जिला पंचायत सदस्य श्री अर्जुन सिंह, कृषक उत्पादक संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिल कुमार पाण्डे, श्री भूपाल सिंह बिष्ट, कय-विक्रय समिति चोरगलिया के अध्यक्ष श्री प्रकाश बेलवाल, खनवाल ग्राम के प्रधान श्रीमती पूनम डांगी, के साथ ही महिला कृषक श्रीमती गीता भट्ट, पुष्पा देवी, परमिन्दर कौर नेहा देवी, गीता देवी, पूजा देवी, परमजीत कौर जानकी देवी, मण्डी समिति सचिव श्री दिग्विजय सिंह देव एवं समिति के अन्य कार्मिक श्री मुवननाथ गोस्वामी, सन्तोष कुमार सिंह, डी० एन पन्त, एल० एम० पाण्डे, हरीश नगरकोटी एवं अन्य कार्मिकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मा० प्रधानमंत्री द्वारा कृषक हित में चलायी जा रही योजनाओं को उपस्थित कृषको जनप्रतिनिधियों के द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु मण्डी समिति द्वारा आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ साथ कृषकों एवं उपस्थित जनसमूह के लिए जलपान एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी। सजीव प्रसारण के पश्चात मा० अध्यक्ष विपणन बोर्ड श्री अनिल कपूर डब्लू के द्वारा कहा गया कि किसानों के हित में सरकार एवं विपणन बोर्ड के माध्यम से अनेक योजनाओं संचालित की जा रही है। साथ ही भविष्य में भी किसानों की तरक्की और खुशहाली के लिए अधिक से अधिक एवं नवीनतम योजनाओं को चलाये जाने हेतु कहा गया।
प्रतिलिपि प्रभारी / सम्पादक दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिन्दुस्तान, उत्तर-वजाला, अमृत विचार राष्ट्रीय सहारा को इस आशय से प्रेषित की उक्त प्रेस नोट को अपने समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें।




