Connect with us

हल्द्वानी- रामलीला के रंगमंच पर दशरथ के अभिनय में दिखे विधायक भगत, देखिए दशरथ-केकई संवाद (वीडियो)

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- रामलीला के रंगमंच पर दशरथ के अभिनय में दिखे विधायक भगत, देखिए दशरथ-केकई संवाद (वीडियो)

Haldwani news राजनेताओं की राजनैतिक कलाकारी से तो हम सब वाकिफ हैं, लेकिन रंगमंच पर कलाकारी करते हुए यदि कोई राजनेता दिखाई दे तो कुछ अलग ही अनुभव होता है, पिछले लगभग 54 सालो से न सिर्फ राजनीति बल्कि रंगमंच पर भी कलाकारी कर लोगों की वाहवाही बटोर रहे हैं हल्द्वानी के कालाढूंगी विधानसभा से विधायक बंशीधर भगत।

रामलीला के मंच पर दशरथ कैकयी सवांद करते ये कोई और नही कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत हैं, अक्सर राजनेताओ को राजनीति के मंचो पर नौटंकी करते खूब देखा जाता है, लेकिन कालाढूंगी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत लगभग पिछले 54 सालो से हल्द्वानी के ऊँचापुल क्षेत्र में होने वाली ग्रामीण रामलीला में भगवान श्रीराम के पिता दशरथ का दमदार अभिनय करते आ रहे है।

हर साल होने वाली शारदीय नवरात्री में विधायक बंशीधर भगत राजनीति छोड रामलीला के रंगमंच पर नजर आते हैं, बंशीधर भगत के मुताबिक उन्होंने अब तक अंगद, परशुराम समेत दशरथ के पात्र का अभिनय भी किया था, विधायक बंशीधर भगत अब सिर्फ राजा दशरथ के पात्र का अभिनय करते है। रामलीला में राम सेवकों का एक परिवार है और वो अपने इस परिवार से अलग नही होना चाहते, क्षेत्र की जनता भी उनको इस रूप में देखना चाहती है,

भगत ने ये भी कहा कि “राजनीति से अलग आज मैं रामलीला के रंगमंच में राजा दशरथ की भूमिका में हूं तो मैं उस किरदार में ढल जाता हूं” राजीनीति में टेढ़े मेढ़े इरादे से सब चलते हैं लेकिन दशरथ की भूमिका में आकर उनको राजा और प्रजा ही नजर आती है, उन्होंने माना कि जैसा चरित्र वो निभा रहे हैं वैसा ही स्वभाव असल जिंदगी में भी रखना चाहिए,

बंशीधर भगत ने कहा कि रामलीला में भागीदारी करना उनका निजी स्वार्थ भी है क्योंकि उनकी चर्चा जनता के बीच में बनी रहती है… कैकई का अभिनय निभाने वाले सुंदर का कहना है की वो पिछले 6 सालों से विधायक बंशीधर भगत के साथ कैकई का अभिनय कर रहे सुंदर ने बताया कि उन्हें इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि अभिनय करने से उन्हें एक अलग ही ऊर्जा के साथ ही भगवान राम का आशीर्वाद भी मिलता है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]

To Top