उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : नव नियुक्त एसएसपी मंजूनाथ ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिले को किया रेड अलर्ट…
नैनीताल जिले के नव नियुक्त एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आज चार्ज लेने के बाद पत्रकारों के साथ बात करते हुए ट्रैफिक, लॉ एंड ऑर्डर,स्मैक के कारोबार को रोकने और पब्लिक से जुड़ी समस्याओं को अपनी प्राथमिकता बताया, वहीं उन्होंने कहा इस समय जनपद के अंदर महामहिम राष्ट्रपति का दौरा सबसे महत्वपूर्ण है जिसको लेकर सभी एजेंसी पूरी तरह से अलर्ट पर है जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राष्ट्रपति के दौरे को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा, पुलिस द्वारा जिले को रेड अलर्ट किया गया है जनपद में सभी जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है राष्ट्रपति के नैनीताल और कैंची धाम को जाने वाले रूट को भी बहुत बारीकी से देखा जा रहा है, ताकि दौरे के दौरान किसी भी तरह से कोई समस्या ना आए





