उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नैनीताल पूरी तरह पर्यटकों के लिए है सुरक्षित, अफवाहों पर ध्यान न दें: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(वीडियो)

हल्द्वानी: हाल ही में नैनीताल में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद नैनीताल शहर में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस बीच कुछ अफवाहें फैलने लगीं कि नैनीताल पर्यटकों के लिए सुरक्षित नहीं है और होटल बुकिंग रद्द हो रही हैं। लेकिन प्रशासन ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है।
कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि “नैनीताल और आसपास के सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह सुरक्षित हैं। आप बिना किसी चिंता के वीकेंड में घूमने आएं और यहाँ की खूबसूरत वादियों का आनंद लें।”
उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल को अतिरिक्त ड्यूटी पॉइंट्स पर तैनात किया गया है ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा दोनों पर नियंत्रण बना रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यटकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और नैनीताल में हालात पूरी तरह सामान्य हैं।







