उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: मुन्नी बनी अध्यक्ष, मन्नू बने संयुक्त मंत्री, राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक सम्पन्न

हल्द्वानी: राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में आज शिक्षक-अभिभावक संघ की आम बैठक एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से मुन्नी देवी को शिक्षक-अभिभावक संघ का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, सागर रौतेला को शिक्षक संघ का संयुक्त मंत्री तथा युवा नेता मनोज कुमार ‘मन्नू’ को विद्यालय प्रबंधन समिति का संयुक्त मंत्री चुना गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल, प्रधानाचार्य एन.सी. पुजारी तथा युवा नेता मनोज कुमार ‘मन्नू’ उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम में शामिल होकर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।







