Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई, HPCL की अनुमति समाप्त, 5 करोड़ जब्त, 13 करोड़ 15 दिन में करने होंगे जमा…

Haldwani news हल्द्वानी शहर से आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि नगर निगम द्वारा हल्द्वानी शहर में गैस पाइपलाइन बिछा रही कंपनी एचपीसीएल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इस मामले में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पूर्व में एचपीसीएल से मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब न मिलने पर नगर निगम ने एचपीसीएल की गैस पाइपलाइन बिछाई जाने के लिए रोड कटिंग की अनुमति को तत्काल समाप्त कर दिया है।

यही नहीं नगर निगम में जमा की गई पांच करोड़ की जमानत राशि भी जप्त कर ली गई है। इसके अलावा सड़कों को क्षतिग्रस्त करने और साईड ड्रेन को तोड़ने की आवाज में 15 दिन के भीतर लगभग 13 करोड़ जमा करने के निर्देश नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने एचपीसीएल के उप महाप्रबंधक को दिए हैं। दरअसल यह मामला शहर की आवागमन की सुविधा से जुड़ा हुआ है पिछले लंबे समय से गैस पाइप लाइन डालने वाली एचपीसीएल कंपनी सड़कों को खोदकर उन्हें धीमी गति से गैस पाइपलाइन डालकर वैसे ही छोड़ रही थी लगातार नगर निगम और जिला अधिकारी द्वारा कई बैठकों के बाद भी एचपीसीएल कंपनी की निर्माण गति में तेजी नहीं आई।

इस बीच नगर निगम ने जब निर्माण गति धीमी देख कारण बताओ नोटिस जारी किया तो उसका जवाब भी एचपीसीएल द्वारा नहीं दिया गया लिहाजा आज नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक परियोजना को पत्र लिखते हुए स्पष्ट कर दिया कि आपकी द्वारा जमा की गई 5 करोड़ की धनराशि नगर निगम द्वारा जप्त कर ली गई है। और आपके द्वारा सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम को क्षतिग्रस्त किए जाने पर न सिर्फ नगर निगम हल्द्वानी द्वारा निर्माण दाई संस्था की बैंक गारंटी अपने पक्ष में आहरित करने का निर्णय लिया गया है। बल्कि 15 दिन के भीतर प्रत्येक दशा में शेष 13 करोड़ों रुपया जमा करने को कहा गया है और इसके अलावा तत्काल रोड कटिंग कार्य को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं नहीं तो आपराधिक मुकदमा लिखा है जाने की चेतावनी दी गई है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]