उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ने चलाया अवैध फड़-ठेला एवं बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी द्वारा मंगलवार को नहर कवरिंग रोड स्थित क्रियाशाला (सुशीला तिवारी अस्पताल) और कोल टैक्स क्षेत्र में अवैध फड़-ठेलों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने 20 अवैध फड़-ठेले जब्त किए, जबकि 10 के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
इस अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त द्वारा किया गया। उनके साथ सहायक नगर आयुक्त ईश्वर रावत, गणेश भट्ट, डॉ. इश्वरी पंत एवं चतर सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही, क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि शहर में अतिक्रमण और अवैध व्यापार की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।







