उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: अतिक्रमण और गंदगी को लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह की सख्त कार्रवाई
हल्द्वानी शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं। मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने आज शाम KMOU बस स्टेशन से लेकर प्रेम सिनेमा हॉल तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कई जगहों से अतिक्रमण हटाया गया।कार्रवाई के दौरान दिल्ली दरबार बिरियानी और शमा रेस्टोरेंट के गोदाम में भारी गंदगी पाए जाने पर दोनों प्रतिष्ठानों पर 10-10 हजार रुपये का नगद चालान किया गया। इस कार्रवाई को देखते हुए कई दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाया और अपने दुकानों के आगे सफाई करते नजर आए।मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गंदगी और अतिक्रमण को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल, आज केवल दो नगद चालान किए गए हैं, लेकिन निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कल नगर निगम दोबारा इसी तरह की कार्रवाई करेगा।यह अभियान न केवल शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अहम है, बल्कि अतिक्रमण और गंदगी को रोकने के लिए एक सख्त संदेश भी है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						