उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- महिला सुरक्षा को लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने चलाया स्ट्रीट लाइट सुधार अभियान
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हल्द्वानी नगर आयुक्त ऋचा सिंह के निर्देश पर नगर निगम ने स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का अभियान चलाया। यह अभियान मुखानी चौराहा, क्रियाशाला रोड, देवलचौड़ चौराहा, रामपुर रोड, जीतपुर नेगी, और नगर निगम की सीमा तक बरेली रोड पर चलाया गया।जहां-जहां स्ट्रीट लाइट खराब थीं, उन्हें तत्काल सही कराया गया। नगर आयुक्त ने संबंधित एजेंसी को सभी खराब स्ट्रीट लाइटों को तेजी से ठीक करने के कड़े निर्देश दिए। अभियान के तहत चार टीमों ने मिलकर आज 75 स्ट्रीट लाइटों को सही किया।ऋचा सिंह ने कहा कि बालिका सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है और आगे भी नगर निगम इस दिशा में सक्रिय रहेगा। इस अभियान से स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं, ने राहत की सांस ली है।