उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – बढ़ती ठंड से राहत के लिए नगर आयुक्त ऋचा सिंह की सराहनीय पहल
हल्द्वानी में ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने आज रोडवेज बस स्टेशन परिसर के पास ठंड से ठिठुरते लोगों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने नगर निगम द्वारा प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाए गए अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया और इसे संतोषजनक पाया।नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ठंड और शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति असुविधा का सामना न करे। रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों के लिए भोजन, बिस्तर और गर्म कपड़ों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।नगर निगम की टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं ताकि बाहर से आने वाले राहगीरों और स्थानीय जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को नियमित रूप से जांचा जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त सहायता मिल सके। यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के प्रति नगर निगम की संवेदनशीलता को दर्शाती है।