उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट ने ‘दिशा’ बैठक में अधिकारियों को फटकारा, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, मंडी परिषद के अधिकारियों पर जांच के दिए निर्देश…

हल्द्वानी: काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में दो दर्जन से अधिक विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में हर हाल में पूरे किए जाएं।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, पेयजल संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद भट्ट ने कई निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सांसद ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों को जल्द गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया, वहीं जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने की बात कही। गौला नदी में पिछले मानसून के दौरान हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सिंचाई विभाग, लोनिवि और एनएच विभाग को सुरक्षात्मक कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौके से ही सचिव सिंचाई आर. राजेश कुमार से फोन पर बात कर नदी में चैनलाइजेशन और अन्य निर्माण कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया।
बैठक के दौरान जब यह जानकारी मिली कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रही कैथ लैब के निर्माण कार्य में जुटी मंडी परिषद के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, तो सांसद ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मंडी परिषद के महाप्रबंधक (GM) की जांच कराने और मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के निर्देश अधीनस्थों को मौके पर ही दे दिए। सांसद ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







