Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में होंगे आम चुनाव, जल्द सीएम पुष्कर धामी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल…

हल्द्वानी के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की आम सभा मंच प्रांगण में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर तिवारी ने की और सभा का संचालन संस्थापक सदस्य हुकुम सिंह कुंवर ने किया, आम सभा में कई प्रस्ताव पारित किए गए, पहला प्रस्ताव लीलाधर पांडे ने रखा, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की समस्या के संबंध में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा, पूर्व मंत्री विधायक बंशीधर भगत का सहयोग लिया जाएगा, दूसरा प्रस्ताव खड़क सिंह बगडवाल ने रखा। मंच का आम चुनाव कराया जाए, सर्व सम्मति से तय किया गया कि नवंबर 2023 में मंच के आम चुनाव कराए जाएंगे तब तक वर्तमान कार्यकारणी यथावत काम करती रहेगी,

मंच के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर तिवारी ने वर्तमान में चल रहे विवाद पर अपनी कार्यकारिणी के सामुहिक इस्तीफे की पेशकश की जिसे आम सभा ने नवंबर में होने वाले आम चुनाव तक अस्वीकार कर दिया है, भुवन जोशी ने प्रस्ताव रखा की विवादित लोगों को स्वतह पद से हट जाना चाहिए, वरना उनको पदों से बर्खास्त कर दिया जाएं। आम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि मंच की भूमि को बचाने के लिए पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हर तरीके से लड़ेगा,

पृथ्वि पाल सिंह रावत ने प्रस्ताव रखा मंच की भूमि में लगातार कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी, सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए, यह भी निर्णय लिया गया कि विवादित सभी मामलों में यदि जरूरत पड़ी तो संस्थापक अध्यक्ष बलवंत सिंह चुपाल का भी मार्गदर्शन लिया जाएगा, बैठक में बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि कुछ लोग मंच में कब्जा करने की नियत से चोरी छिपे निर्माण कर रहे हैं,

खंडित पूजा सामग्री वहां पर रख रहे हैं, जबकि वहां पर पुलिस भी मौजूद है, कुछ लोग समाज की फिजा बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, प्रशासन भी मूक दर्शक बना है, जबकि न्यायलय से किसी भी निर्माण में रोक लगी है, मुकेश शर्मा ने कहा कि न्यायालयों में मजबूती से पैरवी की जाएगी, देवेंद्र सिंह धर्मसत्तू ने कहा कि जवाहर समाज पूरी तरह पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के साथ खड़ा रहेगा, किसी भी कीमत में मंच पर कब्जा नही होने दिया जाएगा, मंच हमारी धरोहर है,

बैठक में जीवन सिंह कार्की, सुशील उनियाल, शोभा बिष्ट, विमला सांगुडी, कमल जोशी, श्याम सिंह नेगी, मधु सांगुडी, पुष्पा संबल, नेत्र बल्लभ जोशी, देवेंद्र टोलिया, जया पाठक, नीमा भट्ट, मीमांसा आर्या, जया कर्नाटक, विपिन चंद्र बिष्ट, वीरेंद्र गुप्ता, चंद्र शेखर परगाई, गणेश जंतवाल, धीरेंद्र सिंह पांगती, ललित मोहन सिंह नेगी, प्रदीप बर्गली, हेम चन्द्र भट्ट, प्रताप सिंह चौहान, गंगा सिंह धर्मसत्तू, मुन्नी पंत, प्रदीप सिंह बिष्ट, त्रिलोक बनौली, नीरज पंत, गोपाल सिंह बिष्ट आदि सामिल रहे।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]