उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : विधायक सुमित ने बेतहाशा बढ़े हुए सर्किल रेट समेत कई विषयों पर सरकार को घेरा…
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य स्थापना की रजत जयंती से पहले सरकार की कार्यशाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारा राज्य 25 साल का हो गया है। लेकिन अब तक हम मूलभूत सुविधाओं से वंचित है पहाड़ में गांव के गांव खाली हो रहे हैं पलायन लगातार जारी है इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं प्रदेश में आम आदमी आज पूरी तरह परेशान है। बेतहाशा बढ़े हुए सर्किल रेट ने आम आदमी का शहरों में जमीन लेने का सपना चकनाचूर कर दिया है, इसके साथ ही रोजगार देने की बात करने वाली सरकार ने गौला खनन को भी निजी हाथों में दे दिया है आज राज्य के अंदर केवल बाहर की कंपनियां काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी तीन और चार नवंबर को होने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस कई महत्वपूर्ण सवाल सदन में उठाएगी।





