उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अल्पसंख्यक आयोग ने सुनी जनसमस्या, उपाध्यक्ष नवाब ने दी अधिकारियों को सख्त चेतावनी
हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग ने जन सुनवाई करते हुए अल्पसंख्यकों के कई मामलों का निस्तारण किया, सर्किट हाउस में आयोजित आयोग की जनसुनवाई में सड़क, बिजली, पानी, अवैध कब्जे और पारिवारिक समस्या सहित कई जन समस्याएं आई । जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों को तत्काल जन शिकायतों का निवारण करने के निर्देश दिए।
साथ ही आयोग की बैठक में जो अधिकारी नहीं पहुंचे उनको नोटिस देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कई जन शिकायतों में विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच में हीला हवाली बरती गई है, उन्हें भी तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश आयोग द्वारा दिए गए। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों के लिए उनके उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की जनसुनवाई को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, लिहाजा आयोग द्वारा अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाया गया तो आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।