उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- मंत्री ने धन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की थपथपाई पीठ, डेंगू को लेकर दिए यह निर्देश…
हल्द्वानी के सर्किट हाउस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत डेंगू की रोकथाम को लेकर जनपद के 16 विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर हमारी सरकार पहले से ही अलर्ट पर है, मुख्यमंत्री के बाद वह खुद दौरा लगातार हर जिले में बैठक कर रहे हैं।
उन्होंने बताया स्वास्थ विभाग द्वारा हर प्रकार डेंगू की रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है, मच्छरदानी, संवेदनशील जगहों पर छिड़काव, फॉगिंग हो या नगर निगम नगर, पालिका और स्कूलों के जरिए जल्द अभियान चलाया जा रहा है। जिले में वर्तमान समय मे डेंगू के 6 मरीज हैं, साथ ही हर घर जाकर पंपलेट के माध्यम से भी डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक में यह पाया कि नैनीताल जिले के अंदर स्वास्थ विभाग द्वारा डेंगू को लेकर अच्छा काम किया जा रहा है जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा की