उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- भव्य होगा ईजा-बैणी महोत्सव, जिसको लेकर DM और SSP ने किया स्थलीय निरीक्षण…
हल्द्वानी में कल 30 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा भव्य ईजा- बैणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें जनपद की 30 हजार महिलाएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। जिसकी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में कार्यक्रम में कोई कमी ना रहे इसको लेकर जिला प्रशासन बेहद संवेदनशील नजर आ रहा है, आज खुद शाम के समय डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल से लेकर सीएम के स्वागत वाले रूट का बारीकी से निरीक्षण किया, और कल ईजा- बैणी महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से एक-एक चीज जानी, मुख्य मंच, कन्या पूजन स्थल,महिलाओं के बैठने वाली जगह से लेकर कलश यात्रा वाले रूट पर कैसी व्यवस्था है। उसको लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की, इस दौरान एसएसपी प्रह्लाद मीणा, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सीओ भूपेंद्र धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे, डीएम वंदना सिंह ने बताया कल एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में ईजा- बैणी महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसके आयोजक पूरे जिले की सम्मानित जनता है,ऐसे में उत्तराखंडी लोक कलाकृतियां व एपण से शहर की दीवारों को सजाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एमबीपीजी इंटर कॉलेज परिसर में इस महोत्सव में महिला समूह द्वारा बनाई गये उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी डीएम वंदना सिंह ने कहा उत्तराखंड की लोक कला, लोक संस्कृति और हस्तशिल्प उत्पादों के बृहद समागम के लिए ईजा- बैणी महोत्सव में अधिकारियों को संपूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे और 713 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा राज्य भर के हस्तशिल्पी उत्पादन व प्रत्येक जिले के दो लोकप्रिय उत्पादों को यहां स्टॉल के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें 13 जिलों के 26 उत्पाद आकर्षण का केंद्र होंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों का जीवंत चित्रण यहां देखने को मिलेगा। उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण व लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए ईजा बैणी महोत्सव नाम देकर इसे महिलाओं को स्वालंबी, आत्मनिर्भर और राज्य की आर्थिक में विशेष योगदान देने के लिए मातृशक्ति को सम्मानित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 713 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कर जनता को सौगात देंगे। इस महोत्सव को पूरे प्रदेश भर में मुख्यमंत्री द्वारा हल्द्वानी से संबोधित किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम दुर्गा सिटी सेंटर से वृहद कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। इस महोत्सव में राज्य की लोक संस्कृति और लोक कला के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छठा देखने को मिलेगी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि यह महोत्सव जिले के प्रत्येक नागरिक का महोत्सव है, महिलाओं एवं मातृशक्ति को समर्पित इस महोत्सव में हर कोई ईजा- बैणियो के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम में आमंत्रित है, जिला प्रशासन के अधिकारी दिन रात कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी लगातार पूरे कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करने से लेकर हर एक चीजों को बारीकी से देख रहे हैं, क्योंकि यह कार्यक्रम महिलाओं के सम्मान में आयोजित किया गया है। ऐसे में कोई भी कोर कसर प्रशासन नहीं छोड़ना चाहता। फिलहाल कल आयोजित इस कार्यक्रम पर पूरे राज्य के लोगों की नजर है, जिसकी तैयारियां अपनी टीम चरण पर पहुंच गई है।