आध्यात्मिक
हल्द्वानी: माँ शीतला मंदिर रानीबाग में 22 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा शीतलाष्टमी पर्व

हल्द्वानी के प्रसिद्ध माँ शीतला मंदिर, रानीबाग में इस साल 22 मार्च (शनिवार) को शीतलाष्टमी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सचिन साह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन पर्व की तैयारियाँ जोरों पर हैं।
शीतलाष्टमी, जिसे बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व माँ शीतला को समर्पित है, जो रोगों से रक्षा और परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
पर्व का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
18 मार्च:
सुबह 9 बजे – माँ गार्गी तट से माँ शीतला मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
सुबह 11:30 बजे – शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा, जिसका आयोजन पंडित मनोज पांडे जी एवं 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संपन्न होगा।
22 मार्च (शनिवार):
महायज्ञ का पारायण होगा।
भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति होगी।
भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मंदिर कमेटी ने क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।







