उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आप घर से निकलने से पहले देख लें यह ट्रैफिक प्लान, ताकि कही फंस न जाओ जाम के झाम में…
Haldwani news दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर में भीड़ भाड़ होना आम है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, ताकि लोगों को कम परेशानी का सामना करना पड़े। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक रामपुर रोड से आवाजाही करने वाले बड़े वाहन टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी, गौलापार बाईपास से होते हुए काठगोदाम निकलेंगे। छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहा, हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए आगे जाएंगे।
बरेली रोड से आवाजाही करने वाले बड़े वाहन तीनपानी, गौलापार बाईपास होते हुए काठगोदाम के लिए निकलेंगे। शेष छोटे वाहनों को गांधी इण्टर कॉलेज तिराहे से एफटीआई, आईटीआई, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, होते हुए मुखानी चौराहे से आगे भेजा जाएगा।
कालाढूंगी रोड के बड़े वाहन लालडांठ तिराहे से हाईडिल होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजे जाएंगे। बसों को लालडांठ होते हुए पनचक्की तिराहे से हल्द्वानी भेजी जाएंगी। छोटे वाहन लालडांठ, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड से भेजे जाएंगे।
भीमताल, नैनीताल रोड की ओर से आने वाले बड़े वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट होकर गौला बाईपास तिराहा से बरेली रोड की ओर भेजे जाएंगे। रामपुर रोड की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को मण्डी बाईपास तिराहा से टीपी नगर तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। बसें तिकोनिया चौराहे से वर्कशॉप लाइन होते हुए स्टेशन तक पहुंचेंगी। आगर आपको बाजार क्षेत्र में अपने खरीददारी करनी है तो आप घर से दोपहिया वाहन में ही निकलें, ताकि आपको जाम से जूझना न पड़े…