उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: शराब तस्करी पर नहीं लग रही लगाम, आबकारी विभाग और पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में (वीडियो)
हल्द्वानी। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दिन जनपद में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद हल्द्वानी में खुलेआम शराब तस्करी का मामला सामने आया है। तिकोनिया क्षेत्र स्थित वाइन शॉप के आगे से शराब की अवैध तस्करी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आबकारी विभाग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को तिकोनिया वाइन शॉप बंद होने के बावजूद दुकान के आगे से शराब तस्कर रात को खुलेआम शराब की तस्करी करते नजर आए। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रतिबंध के दिन भी नियमों को ताक पर रखकर शराब की आपूर्ति की जा रही थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तिकोनिया क्षेत्र ही नहीं, बल्कि सुभाष नगर, आवास विकास और राजपुरा क्षेत्रों में भी लंबे समय से शराब की अवैध तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। बावजूद इसके न तो आबकारी विभाग और न ही पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि यदि राष्ट्रीय पर्व के दिन भी इस तरह खुलेआम शराब की तस्करी हो रही है, तो इससे साफ है कि तस्करों को कहीं न कहीं संरक्षण मिल रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
फिलहाल लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित विभाग कब और क्या कार्रवाई करता है, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।





