उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – विधायक सुमित ह्रदयेश ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कैसिनों मामले में निष्पक्ष जांच की मांग….
नैनीताल पुलिस ने ज्योलिकोट क्षेत्र के पास एक रिजॉर्ट में अवैध तरीके से खेले जा रहे हैं कैसिनों के मामले में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की थी, पुलिस ने 21 युवक और कैसिनों में शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया लेकिन अब पुलिस पर या आरोप लग रहे हैं कि सत्ता से जुड़े कुछ सफेदपोश लोगों को पुलिस ने बचा लिया है क्योंकि यह वह सफेद पोश लोग हैं जिनकी पकड़ देहरादून तक है जो होटल का संचालन कर रहे थे ऐसे में आज कांग्रेस ने इसको मुद्दा बनाते हुए जमकर प्रदर्शन किया हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस ने काम अच्छा किया है लेकिन अधूरा किया है जो वहां के संचालक है वो सफेद पोश लोग जिनका दखल ऊपर तक है जिनके ऊपर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, बिना किसी राजनीतिक संरक्षण के इस तरह के काम नहीं हो सकते उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जो सफेद पोश लोग इसके पीछे शामिल है उनका नाम सामने आना चाहिए और उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए उत्तराखंड के अंदर नेपाल जैसा कैसिनों का कल्चर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वही इस रिजॉर्ट के शुभारंभ के दौरान शहर के कई प्रतिष्ठित लोग पहुंचे थे जो बीजेपी से जुड़े हुए हैं विधायक सुमित ने अपने अंदाज में बोलते हुए कहा तोते की जान बसी है शैतान में और शैतान की जान तोते में बसी हैं।