उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित ने वार्ड 56 की पार्षद भागीरथी बिष्ट के विद्यालय पहुंचकर की आत्मीय भेंटवार्ता…
26 जनवरी 202677वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर माननीय नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री यशपाल आर्या, हल्द्वानी विधायक आदरणीय श्री सुमित हृदयेश, नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल छिम्मवाल एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, हल्द्वानी आदरणीय श्री गोविंद सिंह बिष्ट जी ने वार्ड संख्या 56 की सम्मानित पार्षद आदरणीय श्रीमती भागीरथी बिष्ट जी के विद्यालय देवभूमि अकैडमी पहुँचकर उनसे आत्मीय भेंट की तथा विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।इस अवसर पर उपस्थित सभी वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संयुक्त चर्चा एवं विचार-विमर्श हुआ। संवाद के दौरान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, संविधानिक मूल्यों, सामाजिक न्याय, लोकतंत्र की मजबूती तथा जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।विगत कुछ समय पूर्व कुछ कारणोंवश श्रीमती भागीरथी बिष्ट जी ने कांग्रेस पार्टी से दूरी बनाई थी, किंतु माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्या, विधायक श्री सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष श्री राहुल छिम्मवाल एवं महानगर अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बिष्ट जी की उपस्थिति में हुई इस सकारात्मक एवं विश्वासपूर्ण संयुक्त चर्चा के पश्चात उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी आस्था को पुनः सुदृढ़ करते हुए संगठन के साथ सक्रिय रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।यह संवाद आपसी सम्मान, विश्वास एवं पारिवारिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। कांग्रेस परिवार ने श्रीमती भागीरथी बिष्ट जी का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास जताया कि उनके अनुभव, समर्पण एवं जनसेवा की भावना से संगठन को पूर्व की भाँति भविष्य में भी ऊर्जा, मजबूती एवं दिशा प्राप्त होती रहेगी।इस अवसर पर श्री सतीश नैनवाल, किरन माहरा, कृष्णा नेगी, मंजू पाण्डेय, भोला दत्त भट्ट, रेणु तोमर, गोविंद बिष्ट, मुन्नी जोशी, हेमा पांडेय, गीता, पुष्पा नेगी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।





