उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंची शहर की तमाम समस्याएं
Haldwani news कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज अपने आवास पर जनता दरबार लगाया इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि जनता दरबार में अब तक जमीनों की धोखाधड़ी के 25 केस दर्ज हो चुके हैं और इस तरह के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। कुमाऊँ मंडल स्तर पर भूमि जालसाजी निगरानी कमेटी का गठन किया गया है। मंडलभर के डीएम को भूमि जालसाजी के मामलों की जांच कर रिपोर्ट मंडल मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही एसडीएम को भी न्यायालयों में जमीनों से जुड़े मामलों का जल्द हल करने के निर्देश दिए गए हैं। कैंप ऑफिस में हल्द्वानी में लगे जनता दरबार में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भूमि विवाद, राजस्व, सड़क, बिजली, रोजगार, आपदा, पेयजल, भूमि, अतिक्रमण, आपदा, कूड़ा निस्तारण व ट्रंचिंग ग्राउंड से जुड़ी समस्याओं को सुना। कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट ने आपदा में क्षतिग्रस्त हुई नहर का मामला उठाया। जिस मुख्य अभियंता सिंचाई ने बताया कि नहर के निर्माण लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के ग्रामीणों ने रकसिया नाले से बरसात में क्षेत्र को होने वाले नुकसान की जानकारी दी। जिस पर आयुक्त ने कहा कि हल्द्वानी शहर का ड्रेनेज प्लान विचाराधीन है। उन्होंने मुख्य अभियंता सिंचाई को रकसिया नाले को ड्रेनेज प्लान में शामिल करने के निर्देश दिए।
गौलापार ट्रंचिग ग्राउंड के बाहर सड़क के समीप कूड़ा डाले जाने की शिकायत गौलापार के लोगों ने की। जिस पर आयुक्त ने कहा कि सॉलिड वेस्ट योजना पर काम शुरू होने जाने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। सोमवार को इसके लिए टेंडर खोले जाएंगे।