उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फरियादियों की समस्याओं का किया समाधान, जिप्सी संचालन को लेकर बड़ा फैसला
हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैंप ऑफिस में जनता दरबार का आयोजन कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान दूरदराज क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।जनता दरबार में सबसे प्रमुख मुद्दा रामनगर से आए जिप्सी चालकों की आजीविका से जुड़ा रहा। जिप्सी चालकों ने कमिश्नर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों पर जिप्सी संचालन की अनुमति की मांग की। इस मामले पर कमिश्नर दीपक रावत ने आरटीओ हल्द्वानी सुशील कुमार के साथ विचार-विमर्श कर आरटीए के अंतर्गत जिप्सी चालकों को कॉर्बेट पार्क को छोड़कर अन्य स्थानों पर संचालन की अनुमति देने पर सहमति दी।कमिश्नर रावत ने कहा कि रामनगर क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में जिप्सी चालकों की आजीविका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिप्सी चालकों ने इस निर्णय के लिए कमिश्नर दीपक रावत का आभार व्यक्त किया।जनता दरबार में जमीनी विवाद, सड़क, पेयजल, दाखिल-खारिज सहित कई प्रकार की शिकायतें सामने आईं। इनमें से कई का समाधान मौके पर ही किया गया। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।




