उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लगाई विजयपुर गांव में चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा दूरस्थ गांवों में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनने की पहल के अंतर्गत सोमवार को हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र स्थित विजयपुर गांव में कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना है,
इस दौरान चौपाल में बड़ी संख्या पहुंचे और अपनी समस्याएं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष रखीं। कमिश्नर ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। चौपाल में जानकारी दी गई कि विजयपुर गांव को सुखी नदी से जोड़ने वाला एक पुल शासन स्तर पर विधिवत स्वीकृत हो गया है और अब डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। डीपीआर स्वीकृत होते ही पुल निर्माण का कार्य शुरू होगा।
विजयपुर गांव लोकसभा सांसद अजय भट्ट द्वारा गोद लिया गया गांव है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव के विकास की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों को कमिश्नर दीपक रावत से काफी उम्मीदें थीं, जिन पर वे खरे भी उतरे। ग्रामीणों ने बताया कि दीपक रावत पहले ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जो गांव पहुंचे और जमीनी स्तर पर समस्याएं सुनीं। चौपाल में यह भी जानकारी सामने आई कि विजयपुर गांव को जोड़ने वाली एक वैकल्पिक सड़क ओखलढुंगा तक जाती है। कमिश्नर रावत ने पीडब्ल्यूडी विभाग को इस मार्ग को बेहतर करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। चौपाल में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और ग्रामीणों को उनकी योजनाओं व अधिकारों की जानकारी दी गई।







