Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सुनी जनसमस्याएं, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Ad

हल्द्वानी। शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न जनसमस्याओं को सुना और तत्काल समाधान के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान पेंशन, बीमा राशि, विदेश भेजने के नाम पर ठगी, और नशे जैसी गंभीर समस्याओं से जुड़े मामले सामने आए। आयुक्त रावत ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर इन समस्याओं का समाधान कराया।आयुक्त ने पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ड्रग इंस्पेक्टर को नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य, बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग नशे के अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बीमा राशि का मामला: भौर्सा निवासी हरीश चंद्र ने बताया कि उन्होंने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से अपनी दो भैंसों का बीमा कराया था। नवंबर 2024 में एक भैंस की मृत्यु हो गई, लेकिन कंपनी ने अब तक बीमा राशि का भुगतान नहीं किया। इस पर आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच कर जल्द से जल्द बीमा राशि दिलाने के निर्देश दिए।पेंशन समस्या का समाधान: हल्द्वानी निवासी बिमला क्वीरा ने शिकायत की कि चिकित्सा विभाग से रिटायर होने के बाद उन्हें एनपीए (नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस) पेंशन नहीं मिल रही है। विभाग के लेखाकार ने बताया कि उनके अभिलेख अधूरे हैं। इस पर आयुक्त ने चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए कि अभिलेख शीघ्र पूर्ण कराकर पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने कहा कि प्रशासन जनता के साथ खड़ा है, और किसी भी नागरिक की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि “समाज को नशामुक्त बनाना बेहद जरूरी है। हर नागरिक को इसके खिलाफ जागरूक होना होगा, तभी एक स्वस्थ, सशक्त समाज की स्थापना संभव है।” जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया, जिससे उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली और आयुक्त रावत की तत्परता की सराहना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]