Connect with us

आध्यात्मिक

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी डीएम और एसएसपी को दिए धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण करने के सख्त निर्देश

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंडलायुक्त दीपक रावत ने भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं को चाक-चौबंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मंडलायुक्त ने कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।

मंडलायुक्त ने कहा कि कैंचीधाम, मां गर्जिया देवी, जागेश्वर धाम, मां पूर्णागिरी, हाट कालिका और बागनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में स्थल की क्षमता के अनुरूप चरणबद्ध प्रवेश व्यवस्था लागू की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भगदड़ की स्थिति न बने।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रमुख पर्वों और मेलों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल, सुरक्षा संसाधन और मानव संसाधन तैनात किए जाएं। भीड़ की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए और संवेदनशील स्थानों पर हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएं। इसके साथ ही मजबूत बैरिकेडिंग, पैदल मार्गों की सुगमता, दिशा-सूचक बोर्ड, पार्किंग प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय और विश्राम स्थल जैसी मूलभूत सुविधाओं की किसी भी स्तर पर कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एआई आधारित हेड काउंट सिस्टम, घनत्व निगरानी उपकरण, आईओटी आधारित सेंसर और सर्विलांस सिस्टम के उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि शॉर्ट टर्म कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए, जबकि यातायात सुधार, पार्किंग विस्तार, सड़क चौड़ीकरण, आपदा सुरक्षा उपकरण, तकनीकी एकीकरण और इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम जैसी लॉन्ग टर्म परियोजनाओं के प्रस्ताव 15 दिनों के भीतर शासन को भेजे जाएं।

बैठक में आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेन, जेसीबी और अन्य यांत्रिक संसाधनों की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैंचीधाम में अधिक भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी से शटल सेवा शुरू करने और इसके लिए उपयुक्त पार्किंग स्थल चिन्हित करने को भी कहा।

वीसी में एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी, डीएम चंपावत मनीष कुमार और डीएम अल्मोड़ा अंशुल सिंह ने क्रमशः कैंचीधाम, मां पूर्णागिरी और जागेश्वर धाम से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी।
बैठक में सभी जनपदों के डीएम, एसपी, एसएसपी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in आध्यात्मिक

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]