उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्या, सभी जिलों के डीएम को दिए यह महत्वपूर्ण निर्देश…
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज जनता दरबार लगाकर फरियादियों की जन समस्या सुनी, इस दौरान जनता दरबार में जमीनी विवाद, ओखलकांडा क्षेत्र में गुलदार के आतंक को लेकर ग्रामीणों ने कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात की, जिस पर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल डीएफओ से दूरभाष पर बात करते हुए जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए।
वही जमीन से जुड़े कुछ मामलों में उनको यह शिकायत मिली है कि जमीनों पर स्टे मिलने के बावजूद तहसील से दाखिल खारिज कर दी जा रही है, जो कि गलत है। साथ ही राजस्व के कोर्ट में जो भी सुनवाई जमीन से जुड़ी होती है, उसमें तारीख भी अपडेट नहीं की जा रही है, बैक डेट से काम किया जा रहा है, जो कि नियम विरुद्ध है। ऐसे में उनके द्वारा कुमाऊं मंडल के अंतर्गत सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए हैं, कि तहसीलों में या राजस्व के कोर्ट में जो भी सुनवाई हो उसमें हर सुनवाई में डेट अंकित होनी चाहिए।