उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आफत भरी बारिश में एसडीएम का क्विक रिस्पॉन्स, मौके पर बांटे आपदा राहत चैक
हल्द्वानी में आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था, शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर जगह जल भराव की स्थिति बन गयी थी। कालाढूंगी रोड हो या नैनीताल रोड हर जगह सड़क जलमग्न थी, अगर ग्रामीण क्षेत्र की बात की जाए तो छडायल क्षेत्र में बहने वाला रकसिया नाला भी पूरी तरह से उफान पर था, लोगों में भय का माहौल बना हुआ था।
लेकिन प्रशासन की तत्परता से कोई भी बड़ा हादसा नहीं हो सका, प्रशासन के अधिकारियों द्वारा हर जगह पर तत्काल पहुंचकर वहां के हालातों को देखा गया और उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया गाय, जल भराव की समस्या को हल किया गया।एडीएम अशोक जोशी, एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार समेत पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बरसात और उसके बाद हुए जलभराव से बेहतर तरीके से सामना किया। एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह नैनीताल रोड से लेकर दमुवाढुंगा और पंचक्की चौराहा तक हर जगह का मौका मुआयना किया, जिन जगहों से उन्हें फोन आया वहां पर उन्होंने तत्काल रिस्पांस दिखाते हुए मौके पर पहुंचर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया।
इस दौरान बरसात की वजह से जिन जगहों पर जलभराव हो गया था, वहां पर रहने वाले लोगों का सामान खराब हो गया था, ऐसे में एसडीएम मनीष कुमार सिंह द्वारा आपदा फंड से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रभावित 27 लोगों को 38 सौ रुपये के तत्काल चेक वितरित किए गए, एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा की हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में 100 एमएम से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई, प्रशासन के नियंत्रण में है जिन जगहों से सरकारी या गैर सरकारी संपत्ति के नुकसान होने की जानकारी मिलेगी, उसी के अनुरूप प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन बरसात को लेकर प्रशासन अभी भी अलर्ट पर है, लालकुआं से लेकर चोरगलिया और हल्द्वानी में प्रशासन की टीम अलर्ट पर रखी गई है।