उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जान जोखिम में डालकर शेरनाला पार कर रहे लोग, जिले के सभी नदी-नाले उफान पर, एसएसपी ने की यह अपील…
कुमाऊँ मंडल के कई हिस्सों में पिछले चौबीस घंटों से भारी बरसात हो रही है ऐसे में नदी नाले उफान पर है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात के चलते हल्द्वानी- चोरगलिया- सितारगंज मार्ग पर पड़ने वाला शेरनाला उफान पर है जहां भारी मात्रा में पहाड़ों से पानी सड़क पर पड़ने वाले नाले पर आ गया है ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों से नाला नहीं पार करने की अपील कर रहे हैं, उसके बावजूद लोग अपनी जान को परवाह किए बगैर नाले में अपने वाहन उतार पार कर रहे हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग नाले में अपने वाहन उतार पार कर रहे हैं।
पूर्व में इस जगह पर कई हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में आलम ही रहा तो कभी न कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि अलर्ट को लेकर पूरे जिले में चौकियों और थानों को पहले से ही सतर्क रहने को कह दिया गया है इसके अलावा नदी और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।