उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – जमरानी बांध से पेयजल और सिंचाई की समस्या होगी दूर, पर्यटन के जरिए युवाओं को मिलेगा रोजगार : प्रताप बिष्ट
बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना को आज केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है,
जमरानी बांध के मंजूरी मिलते ही हल्द्वानी के बीजेपी के ऑफिस में जिला अध्यक्ष प्रातप बिष्ट के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया,इस मौके पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का धन्यवाद भी अदा किया गया कि उन सभी के प्रयासों से जमरानी बांध का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा,बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा लंबे समय से लाखों लोगों को पेयजल व सिंचाई के संकट को दूर करने वाली बहु प्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली है काठगोदाम से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में गौला नदी पर जमरानी बांध 130.6 मीटर की ऊंचाई पर निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना से डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होना है साथ ही हल्द्वानी शहर को वार्षिक 42 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराए जाने तथा 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का प्रावधान है, 90-10 के अनुपात में सबपरियोजना बनने मे शाहर्ष स्वीकृति दी गयी, भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है जमरानी बांध के बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ेगी तेरी की तर्ज पर यहां भी साहसिक पर्यटन राजस्थानी युवाओं को मिलेगा रोजगार।