Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- ITI का छात्र निकला स्मैक तस्कर, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

उत्तराखण्ड राज्य में नशे के खिलाफ मिशन ड्रग फ्री देवभूमि-2025 को सार्थक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन में जनपद में नशे के खिलाफ बलात्कारी अभियान का आयोजन किया गया है।

बीती रात को, हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के नेतृत्व में, सीओ लालकुंआ संगीता और सीओ ऑपरेशंस नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान महर तथा अनीश अहमद प्रभारी एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम है अभय पुत्र सत्य प्रकाश, निवासी ग्राम अमाऊ, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, और उनकी आयु 19 वर्ष है। अभियुक्त एक आईटीआई का छात्र है और उसका उद्देश्य था हल्द्वानी शहर में बेचने के लिए स्मैक खरीदकर अधिक पैसे कमाना।

चोरगलिया क्षेत्र में मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को बीती रात में गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 105 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इस मामूले के अंतर्गत उनके खिलाफ थाना चोरगलिया में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम में अनीश अहमद, प्रभारी एसओजी, उत्तराखण्ड (UT) दीपक बिष्ट, थाना चोरगलिया कानि. चंदन सिह, एसओजी, हेड कानि. हेमंत सिंह, एसओजी, हेड कानि. ललित श्रीवास्तव, एसओजी, और कानि. नवीन भट्ट, थाना चोरगलिया शामिल थे।

यह कदम नशे के खिलाफ योजित मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के मिशन को साकारात्मक बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान है और राज्य को नशे से मुक्ति प्रदान करने की दिशा में एक सबसे कड़ा कदम है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]