Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- IPL क्रिकेट मैच को लेकर नोकझोक में तमंचे से झोंक डाला फायर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईपीएल में आन लाईन टीम बनाने को लेकर उपजे विवाद में अपने ही दोस्त पर तमंचे से झोंक

दिया फायर, अब नैनीताल पुलिस के 02 युवकों को कर लाई गिरफ्तार

दि० 21/04/2024 को वादी सुशील कुमार मौर्य पुत्र किशन मौर्य निवासी आनन्दपुर हल्द्वानी जनपद नैनीताल की तहरीर बाबत अभियुक्त द्वारा वादी के भतीजे वेदान्त मौर्य को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर चेना व गाली गलौज करने के आधार पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न० 177/2024 धारा 307/504 भादवि बनाम किशन उर्फ बब्लू पजीकृत कराया गया। विवेचना उ०नि० दीपक बिष्ट कोतवाली हल्द्वानी द्वारा की जा रही है।

उपरोक्त मामले का तत्काल संज्ञान लेकर श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र को मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठन करने के निर्देश पर दिये गये।

क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं श्री उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार की जा रही अभियुक्त की तलाश, सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज दिनांक-24.04.2024 को बेलबाबा मन्दिर के 500 मीटर की दूरी पर मोतिया लाईन के पास रामपुर रोड हल्द्वानी से अभियुक्तगण 1- किशन ठाकुर उर्फ बब्लू 2- सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि सुशील मौर्य हमारा दोस्त था जिसके घर आना जाना रहता था दिनांक 20.04.2024 को आईपीएल में टीम बनाने को लेकर झगडा हुआ था जिस कारण मारपीट व गुस्से में आकर हम लोगो ने तमंचे से फायर कर दिया था। अभियुक्तगणों मा०न्याया० के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी अभियुक्त-

1- किशन ठाकुर उर्फ बब्लू पुत्र स्व० कविराज ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी ढालीपुर ढकरानी थाना विकासनगर जिला देहरादून उत्तराखण्ड

2- सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व० करन शाही निवासी सूर्य विनायक वार्ड न0 05 चैकी सूर्य विनायक जिला भक्तपुर काठमाडू नेपाल गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी टीम-

1- उ0नि0 दीपक बिष्ट-चौकी प्रभारी टीपीनगर

2- हे०कानि० दिगम्बर सनवाल कोतवाली हल्द्वानी

3- कानि0 212 बशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी

4- कानि० अनिल टम्टा – कोतवाली हल्द्वानी

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]