Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- यूओयू में मनाया गया भारतीय भाषा उत्सव 2023

मानविकी विद्या शाखा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा 11 दिसंबर 2023 को भारतीय भाषा उत्सव 2023 का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में माननीय प्रोफेसर ओम प्रकाश नेगी जी कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि लोकेश नवानी संस्थापक धाद संस्था भाषाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता ,मुख्य वक्ता हिंदी भाषा प्रोफेसर गोपाल जी प्रधान हिंदी विभाग डॉक्टर अंबेडकर विश्वविद्यालय नई दिल्ली,

विशिष्ट वक्ता कुमाऊनी भाषा प्रोफेसर प्रभात पंत एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, विशिष्ट वक्ता गढ़वाली भाषा डॉक्टर अमिता प्रकाश राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज सोमेश्वर, विशिष्ट वक्ता लोक भाषा श्रीमती आभा गखाल वित्त नियंत्रक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी सम्मिलित हुए कार्यक्रम का आरंभ कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर रेनू प्रकाश निदेशक मानविकी विद्या शाखा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा स्वागत भाषण से किया गया! विषय प्रवेश संयोजक डॉ शशांक शुक्ला द्वारा किया गया! जिसमें उन्होंने विस्तृत रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा एवं भारतीय भाषा उत्सव के बारे में सविस्तार चर्चा की!

मुख्य वक्ता गोपाल जी प्रधान ने भाषा के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि भारतीय भाषाओं में भिन्नता पाई जाती है भिन्नता होते हुए भी भाषाओं में एक अतसंबंध होता है साथ ही भाषा में सहकारिता का गुण होता है विशिष्ट वक्ता कुमाऊनी भाषा प्रोफेसर प्रभा पंत ने कुमाऊनी और गढ़वाली विभिन्न कवियों की रचनाओं का कुमाऊनी भाषा में वाचन किया, विशिष्ट वक्ता गढ़वाली भाषा अमिता प्रकाश ने गढ़वाली भाषा के उद्भव ,इतिहास और विकास के बारे में अपने विचार रखें। विशिष्ट वक्ता लोक भाषा श्रीमती आभा गखाल ने रंग भाषा के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए लोग भाषाओं के संवर्धन पर जोर दिया मुख्य अतिथि लोकेश नवानी जी ने कहा कि यदि भाषा बची रहेगी तो समाज बचा रहेगा कार्यक्रम में निबंध और कविता प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था निबंध प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार शबाना जी, तृतीय पुरस्कार इमरान अली, द्वितीय पुरस्कार मुबारक रजा जी और प्रथम पुरस्कार करीना जैनम को प्राप्त हुआ कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुबारक रजा, द्वितीय पुरस्कार इमरान और तृतीय पुरस्कार शबाना जी को प्राप्त हुआ अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर गिरीजा पांडे प्रभारी कुलपति द्वारा कहा गया की भाषा उत्सव में संपूर्ण संस्कृति की बात करनी चाहिए धन्यवाद ज्ञापन कुल सचिव उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय प्रोफेसर पी डी पंत द्वारा दिया गया!

मंच संचालन डॉ नागेंद्र सिंह गंगोला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा किया गया! कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र सिंह, कुमार मंगलम, अनिल कार्की, डॉ पुष्पा, डॉ द्वाजेश, डॉ शैलजा, रेनू भट,शहपर शरीफ, शाने अली, अफजल हुसैन गुलाम जिलानी, डॉ नीरज तिवारी, डॉ राहुल पंत तथा समस्त निदेशक गण शिक्षक गण तक एवं समस्त उपस्थित थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]