Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: विदेशों में वाहन चलाने का क्रेज बढ़ा, RTO से 414 इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी

Ad

हल्द्वानी: विदेशों में गाड़ी चलाने का सपना अब पहाड़ के लोगों में भी तेजी से बढ़ रहा है। हल्द्वानी परिवहन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2024 में नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले के 414 लोगों ने इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (IDL) बनवाया। इनमें 52 महिलाएं भी शामिल हैं।आंकड़ों के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले के लोगों ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए। काशीपुर आरटीओ से 124, रुद्रपुर से 139, हल्द्वानी से 121 और टनकपुर आरटीओ से 28 लाइसेंस जारी हुए। खासकर रुद्रपुर और काशीपुर से पंजाबी समाज के लोग विदेशों में बसने के चलते सबसे आगे हैं।नए साल 2025 में जनवरी से फरवरी के बीच ही 14 इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो चुके हैं, जिससे साफ है कि यह ट्रेंड थमने का नाम नहीं ले रहा है।संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संदीप सैनी ने बताया कि इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन के लिए भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी, पासपोर्ट, वीजा, यात्रा टिकट, आयु और निवास प्रमाणपत्र, नागरिकता प्रमाण पत्र और मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी हैं। लाइसेंस की वैधता एक साल की होती है।नौकरी और पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले युवाओं में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस लाइसेंस के जरिए विदेशों में न सिर्फ गाड़ी चलाने की अनुमति मिलती है, बल्कि किराए पर गाड़ी लेना भी आसान हो जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]