उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- ऐतिहासिक होगा पीएम नरेंद्र मोदी का कुमाऊं दौरा : अजय भट्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वह आदि कैलाश, गूंजी, पिथौरागढ़ और जागेश्वर क्षेत्र से आ रहे हैं जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत की तैयारी चल रही है। उन्होंने बॉर्डर इलाके में भी भ्रमण किया लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र के दौरे को लेकर खासा उत्साह है पहली बार कोई प्रधानमंत्री आदि कैलाश दौरे पर आ रहे हैं लिहाजा इसका फायदा पूरे कुमाऊं मंडल को मिलेगा साथ ही पर्यटन और तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
वहीं विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री का स्वागत करने के बजाय भ्रम फैला रहा है, यह गलत राजनीति विपक्ष द्वारा की जा रही है, इसीलिए दिन प्रतिदिन विपक्ष रसातल की तरफ जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से पूरे कुमाऊं मंडल को विशेष फायदा मिलेगा, लिहाजा यहां की जनता उनके स्वागत को तैयार बैठी है, उनका उत्तराखंड दौरा हम सबके लिए एक बड़ी सौगात है है।