आध्यात्मिक
हल्द्वानी- हिंदुओ की 500 सालों की कठिन तपस्या का फल है राम मंदिर : शंकर कोरंगा
अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। ऐसे में पूरे देश भर में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जा रही है। मंदिरों में सुंदरकांड और रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। हल्द्वानी में वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर कोरंगा ने प्रभु श्री राम के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, इस दौरान राम भक्तों के साथ उन्होंने अयोध्या में आज हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की, उन्होंने कहा 500 सालों की कठिन तपस्या के बाद आज अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।
जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संत समाज के तमाम लोग मौजूद हैं। उन्होंने कहा लंबे इंतजार के बाद अयोध्या धाम में आज रामलला विराजमान होंगे, पूरे देश के मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना हो रही है।सुंदरकांड रामायण पाठ का आयोजन हो रहा है। पूरे देशभर में भगवामय वातावरण बन गया है। रामलला आज अयोध्या धाम में विराजमान होंगे, ऐसे में हिंदू धर्म के लिए आज दीपावली जैसा उत्सव मनाने का दिन है और इसे बड़े धूमधाम से हल्द्वानी समेत पूरे देश भर में मनाया जा रहा है।