Connect with us

आध्यात्मिक

हल्द्वानी- हरि: शरणम ‘जन’ द्वारा भक्ति महोत्सव का विधिवत अनावरण, नवंबर में है श्रीमद्भागवत और 111 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम

Haldwani news हरिः शरणम जन की ओर से 13 से 19 नवंबर तक एमबी कालेज मैदान में होने जा रहे भव्य श्रीमद्भागवत और 111 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुक्रवार को सांसद और विधायकों ने विधिवत अनावरण किया। भक्ति महोत्सव का पहला कार्यक्रम आठ नवंबर को धर्म ध्वज यात्रा की शुरुआत के साथ होगा। जिसमें नैनीताल और उधमसिंह नगर से करीब तीन से चार हजार वा‌ल्मिकि समाज के लोग ध्वज लेकर आएंगे और एमबी इंटर कालेज तक ध्वज यात्रा निकालेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी धर्म ध्वज कार्यक्रम की आगवानी करेंगे। सनातन धर्म के सभी संगठनों, जाति, वर्ण और समाज के लोगों को एक करने के उद्देश्य से आठ नवंबर को ध्वज यात्रा के साथ भक्ति महोत्सव की विधिवत शुरूआत हो जाएगी। 11 गज के ध्वज को पुराने 42 दर्जी परिवार तैयार कर रहे हैं।

कार्यक्रम को भव्य और एतिहासिक बनाने के
लिए सनातन धर्म के सभी समाज, जाति, वर्ण को लोगों की अब तक 90 बैठकें हो चुकीं हैं। इस बड़े कार्यक्रम में 22 रामलीला कमेटियां, किन्नर समाज और नैब के बच्चे भी सहयोग कर रहे हैं। हरिःशरणम जन प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाई जी ने बताया कि 12 नवंबर को शहर में नव युवक संघ की ओर से 1100 भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर नानकमत्ता गुरुद्वारे से आ रही भागवत जी की पालकी भ‌ी निकलेगी और हेलीकाप्टर के माध्यम से पुष्प
वर्षा की जाएगी। यह यात्रा बरेली रोड हिमालय फार्म से कार्यक्रम स्थल तक निकलेगी।

कलश यात्रा में हर समाज से 21-21 महिलाओं का प्रतिनिधित्व रहेगा। 13 नवंबर को श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कथावाचक प्रख्यात मृदुल कृष्ण शास्त्री के माध्यम से होगी। उन्होंने
बताया कि 16 नवंबर को समूह सिक्ख संगत की ओर से कथा के बीच विशेष प्रसाद वितरण किया
जाएगा। 18 नवंबर को कुमाऊं का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें 501
लोग भागीदारी करेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्यपाल की स्वीकृति भी मिल चुकी है। उन्होंने बताया 19 नवंबर को कुमाऊं में पहली बार एक साथ 111 कन्याओं का सामूहिक
विवाह संपन्न होगा। जिसमें जौहार जनमिलन केंद्र से जौहार शौका समाज के लोग भव्य बारात
निकालेंगे। बारात का स्वागत बंगाली समुदाय करेगा। उन्होंने बताया कि विवाह कराने के
इच्छुक व्यक्ति संबंध तय करने के बाद 9837053436 नंबर में संपर्क करने के बाद निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

इसके अलावा एमबी कालेज मैदान में वेशभूषा, भोजन, लघु उद्योग, गृह उद्योग और महिला उद्योग को लेकर आनंद हाट बाजार भी लगेगा। इससे पूर्व शुक्रवार शाम को सभी कार्यक्रमों का सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने विधिवत अनावरण किया।

More in आध्यात्मिक

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]