उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- हेली सेवा से बढ़ेगा कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन : हेमंत द्विवेदी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया की हल्द्वानी से हेली सेवा का शुभारंभ सीएम पुष्कर धामी द्वारा वर्चुअली किया गया। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व चंपावत का सफर अब आसान हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि इस हेली सेवा से पर्यटन कारोबार बढ़ने की भी उम्मीद है। साथ ही पर्यटकों के लिए अब पहाड़ों की यात्रा सुलभ और सुगम होगी।
हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व चंपावत का सफर करने में कई घंटे लग जाते हैं। केंद्र सरकार व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ पर पर्यटन को बढ़ावा देने व स्थानीय लोगों की परेशानियों को देखते हुए हेली सेवा शुरू करने का वादा किया था। इसी क्रम में हेरिटेज एविएशन ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है। वही उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से चंपावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रुपये, पिथौरागढ़ के लिए 3000 व मुनस्यारी के लिए 3500 रुपये रखा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता के लिए सरकार की ओर से किराए पर सब्सिडी दी जा रही है।