उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : पूर्व मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि…

हल्द्वानी के राजपुरा शिव मन्दिर परिसर मे पहलगाम आतंकी हमले मे मारे गए लोगो को एक आम सभा कर मोमबत्ती जलाकर भावभीनी (श्रद्धांजलि) दी गई इस आम सभा मे उपस्थित लोगो ने दो मिनिट का मौन भी रखा इस मोके पर पूर्व मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू व अधिवक्ता श्री अनिल कन्नोजिया जी ने सामुहिक रूप से कहा की केन्द्र सरकार को इस हमले मे शामिल आतंकियो को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिये और इस घटना की कड़े शब्दो मे निन्दा की (श्रद्धांजलि) देने वालो मे सचिन कुमार, बब्लू कन्नोजियाज़, राजेश साहू, हिमांशु कन्नोजिया, नितेश कुमार नीरज कश्यप सोनू जायसवाल शुभाष गुप्ता जी देवेन्द्र दिवाकर जी संतोष कुमार जी आदि लोग उपस्थित रहे







